(अपडेट) कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बदनाम किया: प्रधानमंत्री मोदी
अंबिकापुर /सूरजपुर,7 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरगुजा के लोगों को गारंटी देते हुए कहा कि भाजपा के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने ही छत्तीसगढ़ को बनाया है और इसे भाजपा ही संवारेगी। सरगुजा ने भाजपा को दिलीप सिंह जूदेव जैसे समर्पित नेतृत्व दिया, जिन्होंने हमेशा गरीब शोषित, वंचित पिछड़े आदिवासी समाज की आकांक्षाओं को समझा।
प्रधानमंत्री मंगलवार को सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मां कुदरगढ़ी महामाया माई और देवघर महादेव की इस पावन धरती पर आप सभी के दर्शन का सौभाग्य मिला। इतनी बड़ी रैली करना, इतनी बड़ी तादात में लोगों का आना, यह मेरे मन को हृदय को छू गया। मुझे भरोसा है कि सरगुजा की जनता भाजपा को पूरा आशीर्वाद देगी और मेरी गारंटी है कि सरगुजा के सपने पूरे होंगे। आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है, भाजपा आवत हे।
कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टे का काला कारोबार चलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बदनाम किया है । महादेव के नाम पर पर भी घोटाला कर दिया। महादेव सट्टेबाजी घोटाले की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है। कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरने के लिए आपके बच्चों से ही सट्टेबाजी करवाई है। आपके बच्चों के भविष्य को बर्बाद करने का काम कांग्रेस ने किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय सट्टेबाजों का अड्डा कैसे बने हुआ था। 30 टका कक्का खुले आम सट्टा। यहां के मुख्यमंत्री के करीबी जेल में बंद है। छापों में नोटों के बड़े-बड़े बंडल मिल रहे हैं। करोड़ों रुपये पकड़े जा रहे हैं, जो घोटाले का सबसे बड़ा आरोपित है टीवी पर आकर कह रहा है कि उसने मुख्यमंत्री को 500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रिश्वत दी गई है। क्या और सबूत की जरूरत है? ऐसे ही आरोपों से घिरे मुख्यमंत्री को कुर्सी पर एक भी पल नहीं रहना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज यहां पहले चरण में भारी मतदान छत्तीसगढ़ के नए भविष्य के निर्माण का उत्सव है। कांग्रेस ने कभी आपकी चिंता नहीं की, जबकि भाजपा ने हमेशा आदिवासी कल्याण को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी है। क्या आपने कभी सोचा था कि गरीब घर में पैदा हुई एक आदिवासी बेटी देश की राष्ट्रपति बनेगी। कांग्रेस ने इसे रोकने, उनका अपमान करने की इतनी कोशिश की जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं सेवा करने के लिए पैदा हुआ हूं और आपने मुझे सेवा करने का अवसर दिया है। आदिवासी समाज के लिए केंद्र सरकार का बजट छह गुना बढ़ा दिया गया। आदिवासी क्षेत्रों में 500 नए एकलव्य मॉडल स्कूल बनाए जा रहे हैं। गरीब का बच्चा अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाई करने जा नहीं सकता।कांग्रेस ने ऐसे नियम बनाए थे कि गरीब का आदिवासी की भाषा में पढ़ा बच्चा कभी डॉक्टर, कलेक्टर-इंजीनियर नहीं बन सकता था। क्योंकि डॉक्टर बनना है, इंजीनियर बनना है तो आपको अंग्रेजी आनी जरूरी है। देश आजाद हो गया। लेकिन कांग्रेस के दिमाग में से अंग्रेजी का भूत नहीं निकला। मोदी है जिसे आपकी तकलीफ का पता है इसलिए मैंने तय किया कि हर गरीब मां का बच्चा डॉक्टर बनेगा इंजीनियर बनेगा ।जिस भाषा में वह पढ़ता है ,उसी भाषा में वह डॉक्टर बनेगा इंजीनियर बनेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में भाजपा सरकार आदिवासी परिवारों को लाखों पट्टे दे चुकी है। 9 साल पहले 23000 पट्टे दिए गए थे वहीं भाजपा ने 80 हजार से अधिक नए सामुदायिक पट्टे दिए इसलिए हर शख्स यही बात कहता है कि भाजपा आवत हे। कांग्रेस की एक और बड़ी नाकामी रही है जब-जब कांग्रेस सरकार में आती है तब तब देश में आतंकवादियों और नक्सलियों के हौसले बढ़़ जाते हैं। जहां भी देखो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक देश की सरकार चलाई। देश के कोने-कोने में उन्हीं का राज था पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक कांग्रेस का ही झंडा लहराता था ,लेकिन कांग्रेस ने गरीबों को सिर्फ झूठे नारे दिए। भाजपा के 10 साल के कार्यकाल में इतना काम हो सकता है तो कांग्रेस को पांच-पांच दशक मिले थे ।इसमें उन्होंने कुछ नहीं किया सिर्फ अपने जेब भरने का काम किया। गरीबी हटाओं के नारे देते रहे और खुद अमीर बन गए। आज भी गरीब को मुफ्त राशन मिल रहा है ,80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन मिल रहा है ताकि उनका चूल्हा जलता रहे। हमने तय किया है कि आने वाले 5 वर्ष के लिए उन सभी परिवारों को मुफ्त में राशन मिलेगा।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा के किए गए सभी वादों को प्रधानमंत्री ने मोदी की गारंटी बताते हुए कहा कि सारे वादे पूरे किए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि अब छत्तीसगढ़ की जनता इन पर भूले से भी भरोसा नहीं कर सकती। इन्होंने छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के साथ धोखा किया है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सवन्नी, प्रदेश प्रवक्ता व सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव, शंकर अग्रवाल, प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, रामप्रताप सिंह, भीमसेन अग्रवाल, परमेश्वरी राजवाड़े, बाबूलाल अग्रवाल, अजय गोयल, रामकृपाल साहू, रीतेश गुप्ता, सरगुजा संभाग के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार /तरुण/ केशव/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।