मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने संसद भवन में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने संसद भवन में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि


मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने संसद भवन में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि


नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर संसद भवन परिसर में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर मल्लिकार्जुन खरगे के साथ कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम तथा देश के एकीकरण में सरदार पटेल की भूमिका को नमन किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

उल्लेखनीय है कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती हर वर्ष‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाई जाती है। इस वर्ष उनकी 150वीं जयंती पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Share this story