सप्त शक्ति कमान ने पश्चिमी सीमा क्षेत्र में किया 'सुदर्शन शक्ति' अभ्यास

जयपुर, 25 मई (हि.स.)। भारतीय सेना की सप्त शक्ति कमान ने 22 से 25 मई 2023 तक राजस्थान और पंजाब में पश्चिमी सीमाओं पर 'सुदर्शन शक्ति 2023' का युद्धाभ्यास किया। अभ्यास 'सुदर्शन शक्ति 2023' को नेटवर्क-केंद्रित वातावरण में आपरेशनल योजनाओं को संचालित करने के लिए डिज़ाइन किया गया था। हाई टेम्पो ऑपरेशंस के हिस्से के रूप में ग्रे जोन वारफेयर सहित दुश्मन के खतरे के सभी क्षेत्रों के तहत एक समन्वित अनुप्रयोग में लड़ाकू शक्ति, युद्ध समर्थन और लॉजिस्टिक सपोर्ट का अभ्यास किया गया।
इस अभ्यास में मल्टीप्लायरों का एकीकृत उपयोग जैसे विशेष बलों, ड्रोन, टीथर्ड ड्रोन, लॉटर गोला-बारूद के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के प्रमुख पहलुओं को कवर करने वाली आला तकनीकों को सक्रिय रूप से प्रयोग किया गया। भीषण गर्मी के बावजूद सैनिकों ने अनुकरणीय प्रशिक्षण मानकों और उच्च मनोबल का प्रदर्शन किया । इस अभ्यास के माध्यम से जनवरी 2023 में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल मनोज पांडे द्वारा प्रतिपादित परिवर्तन के पांच स्तंभों के घोषित उद्देश्यों को पूरा किया।
दक्षिण पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू और पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल पीएम सिन्हा इस अभ्यास के साक्षी रहे। उनकी भागीदारी विभिन्न आपरेशनल परिदृश्यों के दौरान सेना और वायु सेना के बीच समन्वय का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। सुदर्शन शक्ति 2023 का सफल समापन दक्षिण पश्चिमी कमान और इसकी संबद्ध इकाइयों की उच्च स्तर की आपरेशनल तैयारियों और भविष्य की चुनौतियों से लड़ने की क्षमता के प्रति प्रतिबद्धता दिखाती है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप/जितेंद्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।