संजय निरुपम सीएम शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल

संजय निरुपम सीएम शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल
WhatsApp Channel Join Now
संजय निरुपम सीएम शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल


मुंबई, 3 मई (हि.स.)। संजय निरुपम आखिरकार कांग्रेस छोड़कर शिंदे समूह की शिवसेना में शुक्रवार को शामिल हो गए। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संजय निरुपम का पार्टी में स्वागत किया।

मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि उनके उम्मीदवारों को संजय निरुपम के अनुभव से लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमने बाला साहेब के विचारों के आधार पर सरकार बनाई है। पिछले दो वर्षों में राज्य में कई विकास कार्य हुए हैं, इसलिए कई लोग सकारात्मक विचारों के साथ शिवसेना में प्रवेश कर रहे हैं। पहले राज्य में नकारात्मक माहौल था, हर कोई घर पर बैठकर कोविड से लड़ रहा था लेकिन सरकार बनी और सभी बाहर आकर खुलकर सांस लेने लगे, मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि सभी बंद परियोजनाएं शुरू की गईं।

संजय निरुपम ने कहा कि 20 साल बाद मैं घर लौट रहा हूं और मैं अकेला नहीं हूं बल्कि अपने परिवार के साथ शिवसेना में शामिल हो रहा हूं। यह सौभाग्य का दिन है, बाला साहब के बारे में मेरे विचार अलग हैं लेकिन हम पिछले बीस साल से कांग्रेस में थे। 2004-5 में कुछ कारणों से शिवसेना छोड़ दी थी। इसके बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गए लेकिन कांग्रेस में विवादित बयानबाजी करने पर संजय निरुपम को पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। आज संजय निरुपम शिंदे समूह की शिवसेना में शामिल हो गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story