सांगली के निर्दलीय सांसद कांग्रेस में शामिल, देश में कांग्रेस सांसदों का सैकड़ा पूरा

सांगली के निर्दलीय सांसद कांग्रेस में शामिल, देश में कांग्रेस सांसदों का सैकड़ा पूरा
WhatsApp Channel Join Now
सांगली के निर्दलीय सांसद कांग्रेस में शामिल, देश में कांग्रेस सांसदों का सैकड़ा पूरा


मुंबई, 06 जून (हि.स.)। सांगली संसदीय सीट से नवनिर्वाचित निर्दलीय लोकसभा सांसद विशाल पाटिल गुरुवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। अब पूरे देश में कांग्रेस पार्टी के सांसदों की संख्या 100 तक पहुंच गई है। महाराष्ट्र में अब कांग्रेस के कुल 14 सांसद हो गए हैं।

विशाल पाटिल ने पत्रकारों को बताया कि 4 जून को मतगणना समाप्त होने के बाद वे 5 जून को सांगली में कार्यकर्ताओं से मिले। इसके बाद आज उन्होंने दिल्ली जाकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलकर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का पत्र सौंप दिया है। इसके बाद उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मुलाकात की।

विशाल पाटिल ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को मुंबई में राज्य के कांग्रेस सांसदों की बैठक और शनिवार को दिल्ली में देश के कांग्रेस सांसदों की बैठक का आमंत्रण मिला है और वे इन बैठकों में शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस नेता विश्वजीत कदम उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story