सहकार मेला का दिलीप संघाणी ने किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
सहकार मेला का दिलीप संघाणी ने किया उद्घाटन




नई दिल्ली, 03 नवंबर (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई) के अध्यक्ष दिलीप संघाणी और अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (एशिया प्रशांत) के अध्यक्ष डॉ चंद्रपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को सहकार मेला 2023 का उद्घाटन किया। छह दिवसीय इस मेले का आयोजन दिल्ली के अगस्त क्रांति मार्ग स्थित एनसीयूआई परिसर किया गया है।

एनसीयूआई ने एक बयान में कहा कि यह मेला बीते तीन वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। पिछले 02 मेले अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह (14-20 नवंबर) की पूर्व संध्या पर आयोजित किए गए थे, लेकिन जनता की भारी मांग पर सहकार मेला 2023 को दीपावली से पहले 3-8 नवंबर (सुबह 10.30 से शाम 8.00 बजे) तक आयोजित किया जा रहा है।

सहकार मेला 2022 के दौरान सहकारी समितियों और स्वयं सहायता समूहों के लगभग 75 स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें भारतीय कारीगरों के लिए मेले के दौरान 50 लाख रुपये की बिक्री हुई थी। इस वर्ष एनसीयूआई परिसर में सहकार मेला 2023 में सहकारी समितियों, एसएचजी और किसान उत्पादक संगठनों के लगभग 45 स्टॉल और कुछ आकर्षक खाद्य स्टॉल लगाए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story