सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र को मिला इंटरनेशनल डॉ कलाम यूथ रत्न अवॉर्ड
पूर्वी चंपारण,30 जुलाई(हि.स.)।ख्याति प्राप्त सैंड आर्टिस्ट पूर्वी चंपारण जिला निवासी मधुरेन्द्र को अंर्तराष्ट्रीय डा.कलाम यूथ रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
मधुरेन्द्र को यह सम्मान भारत के पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के 9वें पुण्यतिथि के अवसर पर नेशनल मिमे इंस्टीट्यूट कोलकाता के सभागार में भारतीय ख्वाब फाउंडेशन द्वारा आयोजित डॉ कलाम का बीज कार्यक्रम के तहत कलाम युवा नेतृत्व के छठे सम्मेलन के दौरान कला व संस्कृति के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।
पूर्वी चंपारण जिले के बिजबनी घोड़ासहन निवासी सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार को ख्वाब फाउंडेशन के संस्थापक ई मुन्ना कुमार और असम के महिला समाजिक कार्यकर्ता प्रख्यात शिक्षाविद प्रो अर्चना भट्टाचार्य ने संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र के साथ डॉ कलाम यूथ रत्न अवार्ड का मेडल पहनाकर सम्मानित किया।वही मधुरेन्द्र को यह सम्मान मिलने के बाद देश भर से बधाई मिल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।