गोवा और असम में एनएच के निर्माण के लिए क्रमश: 766.42 और 3371.18 करोड़ रुपये मंजूर किए : गडकरी

गोवा और असम में एनएच के निर्माण के लिए क्रमश: 766.42 और 3371.18 करोड़ रुपये मंजूर किए : गडकरी
WhatsApp Channel Join Now
गोवा और असम में एनएच के निर्माण के लिए क्रमश: 766.42 और 3371.18 करोड़ रुपये मंजूर किए : गडकरी


नई दिल्ली, 1 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गोवा और असम में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) परियोजनाओं के निर्माण और सुदृढ़ीकरण के लिए क्रमश: 766.42 करोड़ और 3371.18 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। केंद्रीय मंत्री ने इसकी जानकारी एक्स हैंडल पर साझा की है।

उन्होंने कहा है कि एनएच 566 पर एमईएस कॉलेज जंक्शन से बोगमालो जंक्शन तक 3.35 किलोमीटर की कुल लंबाई वाले 4-लेन फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 455.50 करोड़ रुपये की राशि दी गई है। इसके अतिरिक्त क्वीनी नगर जंक्शन पर 1.22 किमी तक फैला 4-लेन वाहन अंडरपास (वीयूपी) राष्ट्रीय राजमार्ग (मूल) ढांचे के भीतर इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) मोड के तहत बनाया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि गोवा में उस्किनी-बंध क्यूनकोलिम से बेंडोर्डेम तक क्यूनकोलिम बाईपास के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए 310.92 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी गई है। वार्षिक योजना 2023-24 के तहत दक्षिण गोवा जिले में एनएच-66 पर 8.33 किलोमीटर तक मुंबई से कन्याकुमारी आर्थिक गलियारे को पूरा करने में तेजी लाना है।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि असम में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-37 और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 पर 4 लेन के चौड़ीकरण के लिए 3371.18 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। कुल 58.06 किलोमीटर के ये खंड सिलचर चुराइबारी कॉरिडोर के अंतर्गत आते हैं। इसमें नीलमबाजार/चेरगी बाईपास से चंदखिरा, चंदखिरा से चुराइबारी और करीमगंज से सुतारकांडी तक के खंडों वाली तीन परियोजनाएं शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पक्के किनारों और पहुंच-नियंत्रित वाले गलियारे के साथ 4-लेन की इस परियोजना का उद्देश्य पड़ोसी राज्यों, अर्थात् मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-37, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-06 और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-08 के माध्यम से उन्नत राजमार्ग संपर्क प्रदान करना है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story