कांग्रेस को ले डूबा सनातन का श्राप : आचार्य प्रमोद कृष्णम
नई दिल्ली, 03 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस को तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़) में मिल रही करारी हार के लिए कुछ लोग इसे सनातन का श्राप बता रहे हैं। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रविवार को एक्स पर लिखा कि सनातन के श्राप ने पार्टी को डुबो दिया।
पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस की इस हार का श्रेय पार्टी के सहयोगी दल के नेता उदयनिधि स्टालिन को जाता है। उन्होंने सनातन को अपमानित किया था। उसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ रहा है। वेंकटेश प्रसाद ने भाजपा की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।