एसकेएम चलाएगी किसान-मजदूर जनजागरण अभियान

एसकेएम चलाएगी किसान-मजदूर जनजागरण अभियान
WhatsApp Channel Join Now
एसकेएम चलाएगी किसान-मजदूर जनजागरण अभियान


नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) किसानों व मजदूरों के मुद्दों को लेकर किसान-मजदूर जनजागरण अभियान चलाएगी।

एसकेएम ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि 10 से 20 जनवरी के बीच किसान-मजदूर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत किसानों और मजदूरों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का काम किया जाएगा। इस देशव्यापी अभियान में एसकेएम के नेतृत्व में अनेक किसान व मजदूर संगठन हिस्सा लेंगे व गांव-गांव में जाकर मजदूरों व किसानों को पत्रक सौंपेंगे।

एसकेएम ने कहा कि आज नई दिल्ली में जन जागरण अभियान के लिए नोटिस और पत्रक जारी किए गए हैं। पत्रक देश में लंबे समय से चल रहे भयानक कृषि संकट और इस संकट का किसानों, कृषि श्रमिकों, श्रमिकों और युवाओं पर प्रभाव के बारे में बताता है। अभियान कृषि संकट को दूर करने, किसानों और श्रमिकों के लिए अधिक आय और स्थिर रोजगार सुनिश्चित करने, रोजगार पैदा करने के लिए कॉर्पोरेट मुनाफाखोरी और लूट को रोकने, न्यूनतम मजदूरी और न्यूनतम समर्थन मूल्य के माध्यम से श्रमिकों और किसानों के लिए पर्याप्त आय सुनिश्चित करने के लिए विकास की वैकल्पिक नीति अपनाने के महत्व को समझाएगा।

एसकेएम कार्यकर्ता गांवों और कस्बों में घर-घर जाएंगे, नोटिस और अन्य अभियान सामग्री वितरित करेंगे और 24 अगस्त को नई दिल्ली में प्रथम अखिल भारतीय मजदूर-किसान सम्मेलन में अपनाई गई मांगों के चार्टर में किसानों और श्रमिकों की ठोस मांगों को हासिल करने के लिए आगामी संघर्ष में बड़े पैमाने पर समर्थन और भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story