भाजपा सांसद संबित पात्रा दो दिवसीय दौरे पर सिक्किम पहुंचे
पाकिम, 03 अगस्त (हि.स.)। लोकसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को सिक्किम पहुंचे। सांसद पात्रा का पश्चिम बंगाल और सिक्किम सीमा स्थित रंगपो पर्यटन सुविधा केंद्र में स्वागत किया गया। इस मौके पर रंगपो के एसडीएम थेंडुप लेप्चा, एसडीपीओ महेंद्र सुब्बा, राज्य पर्यटन विभाग के अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद थे।
सिक्किम के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पुरी के सांसद पात्रा आज राजधानी गंगटोक में आयोजित होने वाले एक सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन में डाॅ. पात्रा विशेष रूप से केंद्रीय बजट 2024-25 पर प्रकाश डालेंगे। इसके अलावा वह प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठनात्मक मामलों की भी समीक्षा करेंगे।
आज सुबह बागडोगरा हवाईअड्डे (बंगाल) पर सांसद पात्रा का सिक्किम के मुख्यमंत्री के पूर्व प्रेस सचिव बिकास बस्नेत, राज्य प्रोटोकॉल यूनिट, सिलीगुड़ी के अधिकारियों और प्रदेश भाजपा के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार / Bishal Gurung / दधिबल यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।