शराब घोटाला घमंडिया गठबंधन को जोड़ने वाला फेविकोल- भाजपा

शराब घोटाला घमंडिया गठबंधन को जोड़ने वाला फेविकोल- भाजपा
WhatsApp Channel Join Now
शराब घोटाला घमंडिया गठबंधन को जोड़ने वाला फेविकोल- भाजपा


नई दिल्ली, 21 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आईएनडीआईए गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि सारे घोटालेबाज जेल जाने के डर से एकजुट हुए हैं। गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि घमंडिया गठबंधन को जोड़ने वाला फेविकोल शराब घोटाला है। घमंडिया गठबंधन शराब घोटाले और संसद का अपमान करने वालों का जमावड़ा है। चुनावों के दौरान देश ने देखा कि कैसे कांग्रेस के सांसद धीरज साहू के घर पर 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की नगदी और सोना चांदी बरामद हुआ। इधर गठबंधन शामिल खुद को ईमानदार बताने वाले अरविंद केजरीवाल भी शराब घोटाले में पूछताछ से बचने के लिए विपश्यना करने जा रहे हैं।

संबित पात्रा ने कहा कि दो नवंबर को शराब घोटाले को लेकर अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुलाया था लेकिन तब त्योहारों का हवाला देकर समय मांगा। अब फिर से ईडी के समन से बचने के लिए विपश्यना के नाम पर भाग रहे हैं। अरविंद केजरीवाल कब तक भागेंगे, कानून के हाथ लंबे होते हैं, आपने घोटाले किए हैं तो आप पकडे जाएंगे। उनके गिरोह के लोग- सत्येन्द्र जैन, संजय सिंह, मनीष सिसोदिया भी जेल जा चुके हैं । अब अरविंद केजरीवाल भी जेल जाएंगे इसलिए लोगों से रेफरेंडम करवा रहे हैं।

उन्होंने आईएनडीआई गठबंधन के संसद मार्च की आलोचना करते हुए कहा कि जिस तरह से संसद में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अपमान किया गया, उनका मखौल उड़ाया गया, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। यह एक राजनीतिक विषय नहीं है बल्कि एक संवेदनशील विषय है। उन्होंने पूछा कि क्या कोई बेटा अपने पिता के झुके हुए कंधे का मजाक बना सकते हैं? संसद के उन सीढियों पर जनता के प्रतिनिधियों द्वारा उपराष्ट्रपति के साथ बॉडी शेमिंग किया जाता है, यह उन तमाम बुजुर्गों की बॉडी शेमिंग हो रही है। जाटों के कंधों का मखौल उड़ाया जा रहा है। जाटों के कंधे मां भारती के कंधे हैं। जाटों की रीढ़ की हड्डी झुक नहीं सकती । इसकी मिमकरी करने की कोशिश करना अपमानजनक है, दुखद है, यह राष्ट्र के शौर्य का अपमान है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/जितेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story