यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष संसद की कार्यवाही चलने नहीं दे रहाः संबित पत्रा

WhatsApp Channel Join Now
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष संसद की कार्यवाही चलने नहीं दे रहाः संबित पत्रा


नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। संसद का शीतकालीन सत्र मंगलवार को भी हंगामे के बीच स्थगित हो गया। भाजपा नेता और लोक सभा सदस्य संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि विपक्ष संसद को चलने नहीं देना चाहता। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष संसद की कार्यवाही चलने नहीं दे रहा है। वो जैकेट और मास्क पहनकर आते हैं, जो सम्मानजनक नहीं है।

संसद परिसर में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में संबित पात्रा ने कहा कि विपक्ष को लोकतंत्र ठीक से समझ नहीं आता। राहुल गांधी को मास्क पहनकर लोगों की रिकॉर्डिंग करते देखना आश्चर्यजनक था। विपक्ष के नेता का व्यवहार ऐसा नहीं होता। राहुल गांधी को नहीं पता कि विपक्ष के नेता को कैसे व्यवहार करना चाहिए।

संबित पात्रा ने कहा कि यह संसद की कार्यवाही चल रही है, कोई फैशन शो नहीं है। आज हम देख सकते हैं कि समाजवादी पार्टी राहुल गांधी का सम्मान नहीं करती । वे उन्हें या मल्लिकार्जुन खरगे को भारत ब्लॉक का नेता नहीं मानते।

उन्होंने कहा कि टीएमसी ने राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत ब्लॉक के स्ट्राइक रेट के बारे में बात की है। कुछ नेताओं ने ममता को भारत ब्लॉक के नेता के रूप में पेश करने की बात की है। क्या राहुल गांधी अभी भी इंडी गठबंधन पर कायम हैं या वे इंडी गठबंधन का नेतृत्व करने की क्षमता नहीं रखते हैं?

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Share this story