जय फिलिस्तीन के नारे लग सकते हैं तो जय पाकिस्तान के नारे भी लगा सकते हैं: संबित पात्रा

जय फिलिस्तीन के नारे लग सकते हैं तो जय पाकिस्तान के नारे भी लगा सकते हैं: संबित पात्रा
WhatsApp Channel Join Now
जय फिलिस्तीन के नारे लग सकते हैं तो जय पाकिस्तान के नारे भी लगा सकते हैं: संबित पात्रा


नई दिल्ली, 01 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पुरी से सांसद संबित पात्रा ने सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि भय के बिना प्रीति नहीं होती। इस देश में रहना है तो इस देश की बात करनी होगी। उन्होंने कहा कि इस सदन में 'जय फिलिस्तीन के नारे लगे। अगर जय फिलिस्तीन के नारे लग सकते हैं तो कल को जय पाकिस्तान के नारे भी लग सकते हैं।'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर टिप्पणी करते हुए संबिता पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि शिव का त्रिशूल अहिंसा का प्रतीक है। वे कहना चाहते हैं कि भारतीय देवताओं के हाथ में एक तरफ शास्त्र होते हैं तो दूसरी तरफ शस्त्र होते हैं अगर शास्त्र अनुसार चलोगे तो ठीक नहीं तो शस्त्र उठाया जाता है। भय बिना प्रीत नहीं होती। भारत में रहना है तो भारत की बात करनी होगी।।

पात्रा ने कहा कि वे राहुल गांधी को बताना चाहते हैं कि वह गर्व से कहते हैं कि वह हिंदू है और अहिंसक हैं। राहुल गांधी कहते हैं कि हिंदू हिंसक होते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story