महाराष्ट्र : छत्रपति संभाजीनगर में कपड़े की दुकान में लगी आग, परिवार के सात सदस्यों की मौत
मुंबई, 03 अप्रैल (हि. स.) । महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजी नगर के छावनी इलाके में बुधवार तड़के लगभग चार बजे किंग टेलर की कपड़े की दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में पुरुष, तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस के अनुसार, तड़के किंग टेलर्स की दुकान के सामने एक वाहन को इलेक्टिक चार्ज किया जा रहा था। अचानक इस वाहन में विस्फोट हो गया। इससे वाहन में आग लग गई और लपटो ने दुकान सहित पूरी इमारत को भी घेरे में ले लिया। इससे दुकान के ऊपरी माले पर सो रहे एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई। इमारत में कुल 16 लोग रह रहे थे। बाकी को बचा लिया गया है।
मृतकों की पहचान हमीदा बेगम (50), शेख सोहेल (35), वसीम शेख (30 ),तनवीर वसीम (23) ,रेशमा शेख (22), असीम वसीम शेख (3) और परी वसीम शेख (2 ) के रूप में हुई है। आग बुझाते समय एक फायर ब्रिगेड का जवान भी झुलस गया । उसका इलाज घाटी अस्पताल में हो रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।