उपराष्ट्रपति धनखड़ के आमंत्रण पर सैनिक स्कूल झुंझुनूं के छात्रों ने दिल्ली जाकर देखा नया संसद भवन
नई दिल्ली/जयपुर, 06 नवंबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के निमंत्रण पर दिल्ली आये सैनिक स्कूल, झुंझुनूं के छात्रों ने सोमवार को नया संसद भवन देखा। आज उन्हें संसद के नए और पुराने दोनों भवनों का भ्रमण कराया गया। उपराष्ट्रपति ने छात्रों से संसदीय सौध में संवाद किया। आज उपराष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान छात्रों ने अपने अनुभव साझा किये।
दरअसल, 27 अगस्त को राजस्थान के दौरे पर गए उपराष्ट्रपति ने सैनिक स्कूल झुंझुनू के छात्रों को संबोधित किया था। इस अवसर पर धनखड़ ने छात्रों को संसद के नए भवन के भ्रमण के लिए आमंत्रित किया था। इस पहल पर सैनिक स्कूल, झुंझुनूं के बीस छात्रों का एक समूह तीन दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचा। 5 से 7 नवंबर तक ये छात्र दिल्ली में रुकेंगे और राज्य सभा सचिवालय उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करा रहा है।
दिल्ली पहुंचने पर इन छात्रों ने प्रधानमंत्री संग्रहालय देखा था और आज उन्हें संसद के नए और पुराने दोनों भवनों का भ्रमण कराया गया। नयी संसद की भव्यता और सुंदरता देख कर युवा छात्र दल विस्मय से भर गया। कल सात नवंबर को इन छात्रों का इंडिया गेट, राष्ट्रीय समर स्मारक (वार मेमोरियल), महात्मा गांधी की समाधि राजघाट और राष्ट्रपति भवन का भ्रमण कराया जाना है।
उपराष्ट्रपति ने उनसे कहा कि आज भारत जिस गति के साथ आगे बढ़ रहा है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। एक समय था जब हमें दुनिया की पांच सबसे कमजोर अर्थव्यवस्थाओं में गिना जाता था और आज हम दुनिया की पांचवी सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बन चुके हैं। उपराष्ट्रपति ने विश्वास व्यक्त किया कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि 2030 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा इस विकास यात्रा के दौरान हमने बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को पीछे छोड़ा है और अब हम जर्मनी और जापान को भी पीछे छोड़ने वाले हैं। वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत आज एक चमकता हुआ सितारा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।