सफदरजंग अस्पताल में ब्रेन डेड 26 वर्षीय मृतक ने दिया चार लोगों को नया जीवन

सफदरजंग अस्पताल में ब्रेन डेड 26 वर्षीय मृतक ने दिया चार लोगों को नया जीवन
WhatsApp Channel Join Now
सफदरजंग अस्पताल में ब्रेन डेड 26 वर्षीय मृतक ने दिया चार लोगों को नया जीवन


नई दिल्ली, 04 मार्च (हि.स.)। सफदरजंग अस्पताल में रविवार को 26 वर्षीय मृतक विजय ने चार लोगों को नया जीवन दिया।

हरियाणा के बल्लभगढ़ जिले का रहने वाले मृतक विजय एक सप्ताह से बीमार चल रहे थे। मृतक विजय को तेज बुखार के कारण गंभीर हालत में 25 फरवरी को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो मार्च की शाम को कई परीक्षणों के बाद विशेषज्ञों के एक पैनल ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने परिवार को अंगदान के लिए समझाया और परामर्श दिया गया, जिस पर वे अपने बेटे को खोने के भारी दुख के बावजूद इसके लिए सहमत हो गए।

सोमवार को सफदरजंग अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार ने बताया कि मृतक विजय के माता-पिता इस उदारतापूर्ण कार्य के लिए सहमत हुए और प्रतीक्षा सूची वाले जरूरतमंद मरीजों के लिए अस्पताल को चार महत्वपूर्ण अंगदान करने का निर्णय लिया। अंगदान एवं प्रत्यारोपण समन्वय समिति द्वारा सफदरजंग अस्पताल में सफलतापूर्वक अंगों को प्राप्त किया। प्राप्त अंगों को एनओटीटीओ के समन्वय से शहर भर में आवंटित किया गया था। उन्होंने बताया कि मृतक दाता का हृदय एम्स, नई दिल्ली में एक मरीज में प्रत्यारोपित किया गया, लीवर और एक किडनी आर एंड आर आर्मी अस्पताल में मरीज को प्रत्यारोपित किया गया और एक किडनी सफदरजंग अस्पताल में नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी की संबंधित टीमों द्वारा मरीज को प्रत्यारोपित की गई। सफदरजंग अस्पताल में किडनी प्राप्तकर्ता की हालत स्थिर है और वह ठीक हो रहा है।

चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल में अतिरिक्त एमएस डॉ. वंदना चक्रवर्ती और प्रभारी अधिकारी डॉ. विनीता जायसवाल के नेतृत्व में अंग दान और प्रत्यारोपण समन्वय समिति सक्रिय रूप से जागरूकता बढ़ाने के लिए संवेदीकरण और प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story