सद्गुरु जग्गी वासुदेव को इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल से मिली छुट्टी
नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव को आज नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल से छुट्टी मिल गई। यहां 17 मार्च को उनकी आपातकालीन मस्तिष्क सर्जरी की गई थी। सर्जरी से पहले कुछ हफ्तों तक उन्हें गंभीर सिरदर्द का सामना करना पड़ रहा था।
अपोलो अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ. संगीता रेड्डी ने सद्गुरु जग्गी वासुदेव के उपचार पर संतोष जताया है। ईशा फाउंडेशन ने डॉ. विनीत सूरी, डॉ प्रणव कुमार, डॉ. सुधीर त्यागी, डॉ एस चटर्जी और अपोलो अस्पताल की पूरी टीम के प्रति आभार जताया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।