शहीद एएसपी आकाश गिरपुंजे को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, पत्नी ने रोते हुए सैल्यूट किया

WhatsApp Channel Join Now
शहीद एएसपी आकाश गिरपुंजे को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, पत्नी ने रोते हुए सैल्यूट किया


शहीद एएसपी आकाश गिरपुंजे को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, पत्नी ने रोते हुए सैल्यूट किया


शहीद एएसपी आकाश गिरपुंजे को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, पत्नी ने रोते हुए सैल्यूट किया


शहीद एएसपी आकाश गिरपुंजे को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, पत्नी ने रोते हुए सैल्यूट किया


शहीद एएसपी आकाश गिरपुंजे को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, पत्नी ने रोते हुए सैल्यूट किया


रायपुर, 10 जून (हि.स.)। सुकमा नक्सली आईईडी ब्लास्ट में बलिदान हुए हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे को रायपुर के माना पुलिस बटालियन में सोमवार सुबह गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। माहौल उस समय बेहद गमगीन हो गया जब उनकी पत्नी, पुत्र और मां ने उन्हें रोते हुए सैल्यूट कर अंतिम विदाई दी, वहीं उनके पिता बिलखते रहे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा सहित छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों ने भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इससे पहले उनकी अंतिम यात्रा आज सुबह कुशालपुर स्थित निवास से निकली। लोगों ने जब तक सूरज चांद रहेगा आकाश तेरा नाम रहेगा के नारों के साथ उन्हें विदाई दी। अंतिम यात्रा में रायपुर कलेक्टर के साथ छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। माना पुलिस बटालियन से शहीद आकाश गिरपुंजे के पार्थिव शरीर को गार्ड आफ ऑनर देने के बाद महादेव मुक्तिधाम ले जाया गया। उनकी अंतिम यात्रा में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष तथा दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने पार्थिव देह को कंधा दिया।

उल्लेखनीय है कि सुकमा में नक्सली आईईडी विस्फोट में सोमवार को रायपुर के रहने वाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश गिरपुंजे बलिदान हो गए। उनके परिवार में उनकी पत्नी, माता-पिता और और दो छोटे बच्चे हैं।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Share this story