सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी बनाया गया, सैलजा को हटाया

सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी बनाया गया, सैलजा को हटाया
WhatsApp Channel Join Now
सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी बनाया गया, सैलजा को हटाया


रायपुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। हिंदी भाषी तीनों राज्यों में कांग्रेस की करारी हार के बाद ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी सैलजा को हटाते हुए उन्हें उत्तराखंड का प्रभार दिया है। छत्तीसगढ़ का प्रभार सचिन पायलट को सौंपा गया है।

हिंदी भाषी तीनों राज्यों में कांग्रेस की करारी हार के बाद से ही प्रदेश प्रभारियों को हटाने की चर्चा थी। छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस के पूर्व विधायकों ने खुलकर कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा पर आरोप लगाए थे।

वहीं, आज शनिवार को पूर्व विधायकों की बैठक में भी कांग्रेस की हार को लेकर मंथन हुआ। रायपुर स्थित राजीव भवन में कांग्रेस के पूर्व विधायकों की बैठक रखी गई थी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में पूर्व विधायक शकुंतला साहू रो पड़ीं। रोते हुए उन्होंने कहा कि कसडोल से टिकट कटी, इस बात का उतना मलाल नहीं था लेकिन मुझे लेकर अनर्गल बातें कही गई, बदनाम किया गया। मैं केवल कार्यकर्ता नहीं बेटी की तरह थी। यहां पर पूर्व विधायक ने ढाई-ढाई साल के मुद्दे को भी हार की वजह बताया।

बैठक में पार्टी के संयुक्त महामंत्रियों, सचिव स्थानीय नेताओं से हार का कारण जानने के लिए चर्चा कर रहे हैं। वहीं, स्थानीय पदाधिकारियों का गुस्सा फूटा और उन्होंने संयुक्त महामंत्रियों, सचिवों के सामने जमकर अपनी भड़ास निकाली।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story