वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाना मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी दृष्टि: एस जयशंकर

वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाना मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी दृष्टि: एस जयशंकर
WhatsApp Channel Join Now
वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाना मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी दृष्टि: एस जयशंकर


शिमला, 28 मई (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता व विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत पूरी दुनिया को अपनी ताकत का एहसास करा रहा है। वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा करना मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी दृष्टि है।

केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को शिमला में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री ने वर्तमान में केंद्र सरकार की चल रही नीतियों के बारे में अवगत करवाया और साथ ही देश के वर्तमान परिदृश्य को जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत पर केंद्र सरकार की दृष्टि उस महत्वपूर्ण मोड़ को रेखांकित करती है, जिस पर भारत वर्तमान में खड़ा है। इस दृष्टि को साकार करने के लिए अटूट समर्पण, भारत के भाग्य में दृढ़ विश्वास और अपने लोगों, विशेषकर युवाओं की विशाल संभावित प्रतिभा और क्षमताओं की गहन पहचान की आवश्यकता है। सबसे बड़ी जनसांख्यिकीय हिस्सेदारी के साथ, युवा 2047 तक भारत को विकसित भारत की ओर ले जाने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत वर्ष 2047 केंद्र की मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी दृष्टि का प्रतिनिधित्व करता है, जिसका लक्ष्य 2047 में स्वतंत्रता की शताब्दी तक राष्ट्र को एक विकसित इकाई में बदलना है। इसमें आर्थिक समृद्धि, सामाजिक उन्नति, पर्यावरणीय स्थिरता और प्रभावी शासन जैसे विकास के विविध पहलू शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story