विदेश मंत्री दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे नेपाल, संयुक्त आयोग की बैठक की करेंगे सह अध्यक्षता
नई दिल्ली, 03 जनवरी (हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर नेपाल के विदेश मंत्री एन.पी. सऊद के निमंत्रण पर 04 एवं 05 जनवरी को काठमांडू का दौरा करेंगे। इस दौरान दोनों नेता भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की 7वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की स्थापना 1987 में की गई थी। यह दोनों मंत्रियों को द्विपक्षीय साझेदारी के सभी पहलुओं की समीक्षा करने के लिए एक मंच प्रदान करती है। यात्रा के दौरान विदेश मंत्री नेपाल के नेतृत्व और प्रमुख राजनीतिक हस्तियों से मुलाकात भी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 'पड़ोसी प्रथम' नीति के तहत नेपाल भारत का प्राथमिक भागीदार है। यह यात्रा दो करीबी और मैत्रीपूर्ण पड़ोसियों के बीच उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा के अनुरूप है।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।