जयशंकर ने आतंकी हमले पर रूसी विदेश मंत्री को फोन कर जताया दुख
नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने आज अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से टेलीफोन पर बातचीत की और राजधानी मास्को के निकट हुए आतंकी हमले पर दुख व्यक्त किया।
सोशल मीडिया पोस्ट में जयशंकर ने बताया कि रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से बात की। मॉस्को में हुए भीषण आतंकवादी हमले में लोगों की मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
उल्लेखनीय है कि मॉस्को के निकट क्रोकस सिटी हॉल संगीत स्थल में रविवार को 133 लोगों की आतंकी हमले में मौत हो गई थी। आईएसआईएस ने आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी।
हमले की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कड़ी निंदा की थी और कहा था कि इस दुख की इस घड़ी में भारत रूस और रूसी जनता के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।