जयशंकर ने की अफगान विदेश मंत्री से बातचीत, आतंक और अफवाह पर चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
जयशंकर ने की अफगान विदेश मंत्री से बातचीत, आतंक और अफवाह पर चर्चा


नई दिल्ली, 15 मई (हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने गुरुवार को अफगानिस्तान के कार्यकारी विदेश मंत्री मौलवी अमीर खान मुत्ताकी के साथ सीधे बातचीत की। बातचीत में डॉ जयशंकर ने अफगानिस्तान द्वारा हाल ही में हुए पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करने की सराहना की।

डॉ जयशंकर ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के बीच पारंपरिक मित्रता का संबंध है और उन्होंने अफगान लोगों की विकास आवश्यकताओं के प्रति भारत के निरंतर समर्थन को रेखांकित किया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हाल के दिनों में भारत और अफगानिस्तान के बीच अविश्वास पैदा करने के प्रयासों की मौलवी मुत्ताकी द्वारा स्पष्ट रूप से अस्वीकृति महत्वपूर्ण है।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने कहा था कि भारत की मिसाइलें अफगानिस्तान के क्षेत्र में भी जाकर गिरी है। इसका अफगानिस्तान ने खंडन किया था।

बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने सहयोग के नए तरीकों और अवसरों पर चर्चा की, जिससे भारत और अफगानिस्तान के बीच संबंधों को और मजबूत किया जा सके। इस संवाद ने दोनों देशों के बीच सामंजस्य और विकास के प्रति प्रतिबद्धता को और बढ़ाने का अवसर प्रदान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Share this story