विदेश मंत्री जयशंकर कल श्रीलंका के दौरे पर
नई दिल्ली, 22 दिसंबर (हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर मंगलवार को प्रधानमंत्री के विशेष दूत बनकर श्रीलंका जाएंगे और श्रीलंकाई नेतृत्व से मिलेंगे।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्री का यह दौरा तूफानी चक्रवात दित्वा से हुई तबाही से निपटने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन सागर बंधु के संदर्भ में हो रहा है और भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी’ को दिखाता है।
उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में दित्वा के चलते पिछले माह 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी। इससे करीब 23 लाख लोग प्रभावित हुए थे। पड़ोसी होने के नाते भारत मदद के लिए सबसे पहले आगे आया था। भारत ने राहत सामग्री मुहैया कराई और अब भारत रिकवरी में सहयोग कर रहा है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

