पुंछ के द्राबा गांव में मिला जंग लगा मोर्टार शेल, विशेषज्ञों ने किया निष्क्रिय
पुंछ, 29 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के द्राबा गांव में सोमवार को जंग लगा मोर्टार शेल मिला, जिसे बाद में विशेषज्ञों ने निष्क्रिय कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि मोर्टार शेल सुरनकोट इलाके के द्राबा गांव में घास के मैदान में पड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने विस्फोटक शेल देखे जाने के बारे में पास के एक सैन्य शिविर को सूचित किया, जिसके बाद में सेना के विशेषज्ञों ने बिना किसी नुकसान के मोर्टार को निष्क्रिय कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।