अभिनेत्री रूपाली गांगुली भाजपा में शामिल

अभिनेत्री रूपाली गांगुली भाजपा में शामिल
WhatsApp Channel Join Now
अभिनेत्री रूपाली गांगुली भाजपा में शामिल


नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.)।‘अनुपमा’ फेम अभिनेत्री रूपाली गांगुली बुधवार को भाजपा में शामिल हो गईं। रूपाली ने भाजपा मुख्यालय में महासचिव विनोद तावड़े और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

भाजपा में शामिल होने के बाद रूपाली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास के इस 'महायज्ञ' में शामिल होने के लिए पार्टी में शामिल हुई हैं। कला के पथ पर चलते-चलते प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित होकर भाजपा से जुड़ी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story