मुंबई-लखनऊ फ्लाइट में बम की अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार

मुंबई-लखनऊ फ्लाइट में बम की अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
मुंबई-लखनऊ फ्लाइट में बम की अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार


मुंबई, 27 जनवरी (हि.स.)। मुंबई से लखनऊ जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम रखे जाने की अफवाह फैलाने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान मोहम्मद अयुब के रूप में की गई है। एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन की टीम आरोपित से गहन पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार शनिवार को मुंबई से लखनऊ जा रही इंडिगो की फ्लाइट में सीट के नीचे बम होने की बात मोहम्मद अयुब ने विमान कर्मियों को बताया। इसके बाद यात्रियों में अफरातफरी का माहौल फैल गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची और फ्लाईट की कोने-कोने की तलाशी ली गई। लेकिन कहीं बम न मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने राहत महसूस किया। इसके बाद पुलिस ने यात्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 506(2) और 505(1)(बी) के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story