रुद्रप्रयाग-मदमहेश्वर ट्रैक पर गोडार के पास वैकल्पिक पुल बहा
रुद्रप्रयाग, 26 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड के जनपद रुद्रप्रयाग-मदमहेश्वर ट्रैक पर गोडार में नदी पर बना वैकल्पिक पुल बह गया है। ट्रैक पर कुछ लोग हैं, जो सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
आपदा प्रबंधन, रुद्रप्रयाग के अनुसार, इस ट्रैक पर नदी पर बना वैकल्पिक पुल टूट गया है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। सेनानायक मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार एक अतिरिक्त टीम बैकअप के रूप में निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।