आरएसएस के सरसंघचालक डाॅ माेहन भागवत रायपुर पहुंचे, दाे कार्यक्रमाें में हाेंगे शामिल

WhatsApp Channel Join Now
आरएसएस के सरसंघचालक डाॅ माेहन भागवत रायपुर पहुंचे, दाे कार्यक्रमाें में हाेंगे शामिल


रायपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डाॅ मोहन भागवत बुधवार काे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे हैं। डाॅ भागवत

यहां दाे कार्यक्रमों में शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण, आदिवासी समाज और ईसाई समुदाय के बीच बढ़ते तनाव के बीच संघ प्रमुख का यह दौरा राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

जानकारी के अनुसार सरसंघचालक डाॅ भागवत आज सबसे पहले रायपुर एम्स परिसर में आयोजित युवा सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे यहां छात्र-छात्राओं और युवाओं के समक्ष राष्ट्र निर्माण, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक मूल्यों पर अपने विचार रखेंगे। एम्स के कार्यक्रम के बाद दोपहर 3 बजे डाॅ भागवत रायपुर के अभनपुर में आयोजित एक हिंदू सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में रायपुर, बिलासपुर और धमतरी संभाग से करीब 25 हजार स्वयंसेवक और विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता शामिल होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

Share this story