सरसंघचालक डॉ. भागवत ने श्रीमद राजचंद्र मिशन और श्री सद्गुरुधाम का दौरा किया

WhatsApp Channel Join Now
सरसंघचालक डॉ. भागवत ने श्रीमद राजचंद्र मिशन और श्री सद्गुरुधाम का दौरा किया


सरसंघचालक डॉ. भागवत ने श्रीमद राजचंद्र मिशन और श्री सद्गुरुधाम का दौरा किया


सरसंघचालक डॉ. भागवत ने श्रीमद राजचंद्र मिशन और श्री सद्गुरुधाम का दौरा किया


सरसंघचालक डॉ. भागवत ने श्रीमद राजचंद्र मिशन और श्री सद्गुरुधाम का दौरा किया


धरमपुर/अहमदाबाद, 02 जनवरी (हि.स.)| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने गुरुवार को धरमपुर स्थित श्रीमद राजचंद्र मिशन और श्री सदगुरुधाम, बारुमल, धरमपुर का दौरा किया। उन्होंने गुरुदेव के बाद 'श्रीमद राजचंद्रजी' की पूर्ण आकार की प्रतिमा के दर्शन कर जलाभिषेक किया|

श्रीमद राजचंद्र मिशन के गुरु राकेश जी के साथ वे जिनमंदिर गये और भगवान महावीर के दर्शन किये।

इस अवसर पर डॉ. भागवत ने श्रीमद राजचंद्र पशु चिकित्सा महाविद्यालय की आधारशिला रखी और धरमपुर श्रीमद राजचंद्र अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा आयोजित चार दिवसीय निःशुल्क सर्व रोग निदान एवं उपचार शिविर का उद्घाटन किया| शिविर में देश-विदेश के 150 से अधिक डॉक्टरों की टीम सभी प्रकार की चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगी। उन्होंने धरमपुर के अंदरूनी इलाके में राजचंद्र आश्रम द्वारा प्रदान की जाने वाली चिकित्सा सहायता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

श्रीमद राजचंद्र मिशन धरमपुर का दौरा करने के बाद सरसंघचालक डॉ. भागवत श्री सदगुरुधाम, बारुमल गए जहां उन्होंने विद्यानंद सरस्वती महाराज के दर्शन किए और उनसे बातचीत की। उन्होंने मंदिर में भावभवेश्वर महादेव के दर्शन कर अष्टधातु से बने शिवलिंग का अभिषेक किया। उन्होंने मंदिर के संस्थापक विद्यानंदजी महाराज के साथ वार्तालाप करते हुए आने वाले दिनों में आदिवासी समाज के उत्थान के लिए किए जाने वाले कार्यों और आदिवासी क्षेत्र में रहने वाले बच्चों को और अधिक शिक्षित बनाने के लिए किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की।

हिन्दुस्थान समाचार / हर्ष शाह

Share this story