संघ प्रमुख भागवत 30 जून को काशी के प्रवास पर

संघ प्रमुख भागवत 30 जून को काशी के प्रवास पर
WhatsApp Channel Join Now
संघ प्रमुख भागवत 30 जून को काशी के प्रवास पर


- गाजीपुर में परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद पर पुस्तक का करेंगे लोकार्पण

वाराणसी, 25 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 30 जून को वाराणसी पहुंचेंगे और सिगरा स्थित प्रांत कार्यालय में प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि प्रांत कार्यालय में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन संघ प्रमुख गाजीपुर के लिए सड़क मार्ग से कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना होंगे। गाजीपुर में डॉ. भागवत एक सार्वजनिक कार्यक्रम में परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद पर अधारित पुस्तक का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद हथिया राम मठ में दर्शन पूजन के लिए रवाना होंगे।

मठ से संघ प्रमुख विंध्याचल महुआरी कला स्थित देवरहा बाबा हंस आश्रम जाएंगे। यहां आश्रम के पीठाधीश्वर से मिलने के बाद परिसर स्थित ब्रह्मऋर्षि देवरहा बाबा गीता मानस मंदिर में दर्शन पूजन के बाद रवाना होंगे। संघ प्रमुख के आने का संकेत मिलते ही क्षेत्र एवं प्रांत प्रचारक समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story