संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने शीशगंज गुरुद्वारे में माथा टेका
नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने सोमवार को दिल्ली के शीशगंज गुरुद्वारे में जाकर माथा टेका। सिखों के नौवें गुरु तेगबहादुर जी महाराज का आज प्रकाश पर्व है।
इस अवसर पर सरकार्यवाह होसबाले ने कहा, “गुरुद्वारा शीशगंज का इतिहास में प्रेरणादायी स्वर्णिम पृष्ठ है। गुरु तेगबहादुर जी भारत के धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए अपने अनुयायियों की शहीदी होने के पश्चात भी हिम्मत से डटे रहे।”
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।