हिन्दू समाज संगठित और सतर्क रहेः शांताक्का

WhatsApp Channel Join Now
हिन्दू समाज संगठित और सतर्क रहेः शांताक्का


नागपुर, 08 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख संचालिका शांताकुमारी (शांताक्का) ने बांग्लादेश हिंसा की कडे़ शब्दों में निंदा की है। साथ ही उन्होंने हिन्दू समाज से संगठित होकर अमानवीय शक्तियों का मुकाबला करने का आह्वान किया।

शांताक्का ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि बांग्लादेश में लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित सरकार का हटना और शांतिप्रिय हिन्दुओं पर अत्याचार निंदनीय है। बांग्लादेश में हो रही घटनाओं का दुष्प्रभाव भारत में भी पड़ रहा है। प्रमुख संचालिका ने कहा कि भारत के हिंदुओं को भी ऐसी प्रवृत्तियों का संगठित हो कर मुकाबला करना चाहिए। भारतीय समाज को सतर्क रहना चाहिए और भारत को सशक्त बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में हिंसा के बाद शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और देश छोड़ कर भारत में शरण लेनी पड़ी। बांग्लादेश में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार का तख्ता पलटने के बाद कट्टरपंथियों ने वहां के अल्पसंख्यकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुलकर्णी / पवन कुमार श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story