रा.स्व.संघ की प्रतिनिधि सभा 15 से 17 मार्च तक नागपुर में
नई दिल्ली, 21 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की सर्वोच्च नीति निर्धारक टीम टोली- अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की वार्षिक बैठक 15 से 17 मार्च के बीच नागपुर में आयोजित की जाएगी।
संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। यह बैठक संघ में निर्णय की दृष्टि से सर्वाधिक महत्व की सभा होती है तथा इसी में आगामी वर्ष की योजना को अंतिम रूप दिया जाता है।
प्रतिनिधि सभा में रा.स्व.संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी सह सरकार्यवाह तथा संघ के अन्य सभी पदाधिकारी सहभागी होंगे। प्रांतों से सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों, क्षेत्र एवं प्रांत के संघचालक, कार्यवाह, प्रचारकों के साथ संघ प्रेरित विविध संगठन के अखिल संगठन मंत्री व उनके सहयोगी भी बैठक में अपेक्षित हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/जितेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।