राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन विवाद, बेंगलुरु में शांति बैठक का दूसरा चरण आज

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन विवाद, बेंगलुरु में शांति बैठक का दूसरा चरण आज


बैंगलोर, 5 नवंबर (हि.स.)। कर्नाटक के कलबुर्गी ज़िले के चित्तपुर में आरएसएस और भीम आर्मी के बीच हालिया तनाव के मद्देनज़र कलबुर्गी उच्च न्यायालय की पीठ के निर्देशानुसार बुधवार शाम बेंगलुरु में शांति बैठक का दूसरा चरण आयोजित किया जाएगा। यह बैठक विशेष महत्व रखती है क्योंकि यह पथ संचलन की अनुमति पर फैसला देने के महत्वपूर्ण होगी।

उच्च न्यायालय के आदेशानुसार, बैठक की अध्यक्षता राज्य के महाधिवक्ता शशि किरण शेट्टी करेंगे। चित्तपुर घटना के मद्देनजर आरएसएस की ओर से आवेदन दायर करने वाले अशोक पाटिल सहित केवल पाँच लोगों को जिला प्रशासन ने बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।

बैठक में आरएसएस याचिकाकर्ता अशोक पाटिल, कृष्णा जोशी, प्रह्लाद विश्वकर्मा, आरएसएस वकील अरुण श्याम और वदिराज कडलूर भाग लेंगे।बताया जा रहा है कि भीम आर्मी समेत 9 अन्य संगठनों को शांति भंग होने की आशंका के चलते बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया था और अन्य संगठनों ने हाई कोर्ट में आवेदन भी नहीं किया था।

बैठक में एजी और जिला प्रशासन आरएसएस समर्थक नेताओं और वकीलों से लिखित बयान प्राप्त करेंगे। इस शांति बैठक की रिपोर्ट के आधार पर 7 नवंबर को कलबुर्गी उच्च न्यायालय की पीठ में अंतिम सुनवाई होगी और पथ संचलन की अनुमति देने पर निर्णय लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा

Share this story