एम्स के तीमारदारों के लिए माधव सेवा विश्राम सदन तैयार, संघ प्रमुख बुधवार को करेंगे लोकार्पण

एम्स के तीमारदारों के लिए माधव सेवा विश्राम सदन  तैयार, संघ प्रमुख बुधवार को करेंगे लोकार्पण
WhatsApp Channel Join Now
एम्स के तीमारदारों के लिए माधव सेवा विश्राम सदन  तैयार, संघ प्रमुख बुधवार को करेंगे लोकार्पण


ऋषिकेश, 02 जुलाई (हि.स.)। ऋषिकेश एम्स आने वाले मरीजों और तीमारदारों के लिए बुधवार 03 जुलाई का दिन खास रहने वाला है। इस दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ मोहन भागवत भाऊराव देवरस न्यास के तहत निर्मित माधव सेवा विश्राम सदन का लोकार्पण करेंगे। 430 बेड और 120 कमरों की सुविधा वाले इस सदम ने रुकने के लिए एम्स ऋषिकेश की संस्तुति आवश्यक होगी।

बतादें कि इस विश्राम सदन के लिए एम्स के निकट वीरभद्र मार्ग पर 3.5 एकड़ भूमि लीज पर ली गई थी। इसके निर्माण पर करीब 30 करोड़ रुपये की लागत आई है। माधव सेवा विश्राम सदन में 430 बेड का विश्राम गृह बनाया गया है, जिसमें लगभग 129 कक्ष हैं। इसमें 120 कमरे और करीब दो डोरमेट्री बनाई गई है। यहां अधिकतम 14 दिन तक रुका जा सकता है। विश्राम सदन के भीतर 30 रुपये थाली भोजन और 10 रुपये में नाश्ता उपलब्ध होगा।

माधव सेवा विश्राम सदन वास्तुशिल्प संरचना पारम्परिक भारतीय स्थापत्य के अनुसार तैयार किया गया है। एम्स अस्पताल से पैदल आने जाने लायक दूरी को ध्यान में रखकर स्थान का चयन किया गया है और यह पावन गंगा के अत्यंत निकट मात्र 300 मीटर दूरी पर स्थित है। रोगियों और उनके सहायकों के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सेवा सदन में पुस्तकालय, सत्संग, मनोरंजन, वाचनालय, खेलकूद के हॉल की भी व्यवस्था की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story