आरएसएस नेताओं ने की आडवाणी से मुलाकात
नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह एवं सह सरकार्यवाह ने मंगलवार को पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें भारत रत्न मिलने पर बधाई दी।
संघ के प्रचार विभाग के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल ने आज लालकृष्ण आडवाणी के निवास पर जाकर उन्हें भारत रत्न सम्मान मिलने पर गौरव अर्पण किया।
उल्लेखनीय है कि लालकृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने उनकी आवास पर जाकर भारत रत्न प्रदान किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।