डॉ. कृष्ण गोपाल ने पं. विद्यानिवास मिश्र रचनावली का किया लोकार्पण

डॉ. कृष्ण गोपाल ने पं. विद्यानिवास मिश्र रचनावली का किया लोकार्पण
WhatsApp Channel Join Now
डॉ. कृष्ण गोपाल ने पं. विद्यानिवास मिश्र रचनावली का किया लोकार्पण


नई दिल्ली, 16 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने गुरुवार को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में साहित्यकार विद्यानिवास मिश्र के 21 खंडों में प्रकाशित ‘पं. विद्यानिवास मिश्र रचनावली” का लोकार्पण किया। डॉ. दयानिधि मिश्र ने रचनावली का संपादन किया है।

इस मौके पर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरि सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

रचनावली के 21 खंडों में अभी अभी हूं अभी नहीं है, जोड़ने जुड़ने की राह, दादुर वक्ता भए, आत्मीयता की तलाश, तेरे अनगिन कितने चेहरे, राम और कृष्ण: जन-जन के अपने, नमोवांक प्रशास्महे, हिंदी साहित्य की काल निचोड़ प्रतिभा, तुम दिया हम बाती, साहित्य और लोक की पहचान, सहृदय हृदय संवाद, भाषा चिंतन, आहत पर अप्रतिहत हिंदी, भारतीय परंपरा और भारत, हिंदू होने का मतलब, संस्कृति संवाद, मुकुर निज पानी, परस्पर, पाणिनियन भाषाविज्ञान, वक् और रस और भारतीय विचार और संस्कृति शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story