राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले बुधवार से जैसलमेर प्रवास पर

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले बुधवार से जैसलमेर प्रवास पर


जैसलमेर, 24 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले बुधवार और गुरुवार को जैसलमेर प्रवास पर रहेंगे।

सरकार्यवाह अपने जैसलमेर प्रवास के दौरान सीमा पर स्थित मां तनोट राय दर्शन, अंतरराष्ट्रीय सीमा अवलोकन, ग्राम्य क्षेत्र अनुभव, सीमा क्षेत्र में राष्ट्रीय संस्कार व सामाजिक सेवा कार्यों का अवलोकन करेंगे। साथ ही स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों से संवाद भी करेंगे।

संघ के सह विभाग कार्यवाह जयंत दईया बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा, क्षेत्रीय विकास और सामाजिक कल्याण के संदर्भ में इस प्रवास में, सीमा जन कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं के साथ सरकार्यवाह की एक बैठक रहेगी। इस बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रहे जनकल्याण और सीमांत क्षेत्र में चलने वाले कार्यों पर चर्चा होगी। होसबाले कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय सुरक्षा में सीमाओं की रक्षा सम्मिलित होती है और सीमांत क्षेत्र में रहने वाला जनसमूह के राष्ट्रीय भाव का संस्कार दृष्टिकोण अनिवार्य है।

सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के इस प्रवास में उनके साथ संघ के क्षेत्र, प्रांत के विभिन्न पदाधिकारी और सीमा जागरण के अखिल भारतीय संघठन मंत्री व सह संगठन मंत्री मुरलीधर तथा नींब सिंह सहित सीमा जनकल्याण समिति के प्रदेश पदाधिकारी व स्थानीय कार्यकर्ता साथ रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story