वृंदावन में संघ प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को करेंगे अलग-अलग स्थानों पर भ्रमण, कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग
मथुरा, 09 जनवरी(हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत शनिवार को वृंदावन नगर के अलग-अलग स्थानों पर भ्रमण करेंगे। इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जहां-जहां से संघ प्रमुख का काफिला निकलेगा वहां चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल मौजूद रहेगा। यह जानकारी संघ प्रांत प्रचार प्रमुख ने शुक्रवार काे दी।
तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार सुबह 10 बजे संघ प्रमुख मोहन भागवत का काफिला छटीकरा मार्ग स्थित चंद्रोदय मंदिर पहुंचेगा। यहां संघ प्रमुख सबसे पहले मंदिर में दर्शन करेंगे और इस्कान संस्थापक श्रील प्रभुपाद की कुटिया का अवलोकन करने के बाद गौ-सेवा व बच्चों को मिड डे मील परोसेंगे। यहां चंद्रोदय मंदिर के अध्यक्ष मधु पंडित समेत नौ ट्रस्टियों के साथ स्वल्पाहार के दौरान बैठक करेंगे। करीब दो घंटे के कार्यक्रम के बाद संघ प्रमुख केशवधाम पहुंचेंगे। केशवधाम से संघ प्रमुख का काफिला तीन बजे नाभापीठ सुदामा कुटी के लिए निकलेगा। यहां सुदामा कुटी में प्रभु श्रीराम मंदिर, भक्तमाल कुटी, संत सुदामा दास की भजनकुटी का दर्शन करने के बाद कुंभक्षेत्र में चल रहे समारोह में शामिल होने के लिए निकलेंगे। कुंभक्षेत्र में आयोजित सभा को 20 मिनट तक संबोधित करके संघ प्रमुख सुदामा कुटी के शताब्दी वर्ष समारोह का विधिवत उद्घाटन करेंगे और फिर सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार

