संघ प्रमुख मोहन भागवत 14 से चार दिवसीय दौरे पर आएंगे कानपुर

WhatsApp Channel Join Now
संघ प्रमुख मोहन भागवत 14 से चार दिवसीय दौरे पर आएंगे कानपुर


संघ प्रमुख मोहन भागवत 14 से चार दिवसीय दौरे पर आएंगे कानपुर


कानपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत 14 से 17 अप्रैल तक चार दिवसीय दौरे पर कानपुर में रहेंगे। इस दौरान वे करवालो नगर स्थित नवनिर्मित संघ कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जिसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। यह जानकारी शुक्रवार को आरएसएस के प्रांत प्रमुख डॉक्टर अनुपम ने दी।

प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ अनुपम ने बताया कि 14 अप्रैल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संघ चालक डॉक्टर मोहन भागवत द्वारा कार्यालय व अम्बेडकर सभागार का उद्घाटन किया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां प्रांत प्रचारक रामजी के मार्गदर्शन में संचालित हो रही हैं। 15 तथा 16 अप्रैल को संघ के छह आयाम में से सेवा विभाग के कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बैठक होगी। साथ ही पर्यावरण गतिविधि, सामाजिक समरसता आदि के प्रांत स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग समय पर बैठक रहेगी। 15 तारीख को केशव भवन संघ कार्यालय से 12 किलोमीटर दूर कानपुर के पूर्वी भाग कोयला नगर में शाखा पर रहेंगे।

16 अप्रैल को निराला नगर की शाखा पर रहेंगे। 17 अप्रैल को संघ की प्रांत कार्यकारिणी के साथ संघ शताब्दी वर्ष में संघ द्वारा पंच परिवर्तन (नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली, सामाजिक समरसता, पारिवारिक मूल्य, स्वबोध) का जो विषय लिया गया है। उन विषयों की विस्तार से चर्चा करेंगे तथा प्रांत में उस दिशा में बढ़ रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story