सरकार एवं संगठन में अनुसूचित समाज की भागीदारी बढ़ाने पर मंथन

- पंच परिवर्तन में सामान्य जन की भागीदारी बढ़ाने पर संघ का जोर - एक राष्ट्र-एक चुनाव को मिला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का समर्थन लखनऊ, 08 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की समन्वय बैठक मंगलवार को सरस्वती कुंज निरालानगर में संपन्न हुई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल एवं अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वान्त रंजन की उपस्थिति में आयोजित समन्वय बैठक में संघ प्रेरित विविध संगठनों में कार्यरत प्रान्त एवं क्षेत्रीय स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में कार्य विस्तार, प्रभाव और समाज परिवर्तन पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने कहा कि संघ का लक्ष्य 'सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी' होना है, इसलिए समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी पकड़ होनी चाहिए। सरकार एवं संगठन में अनुसूचित समाज की भागीदारी बढ़ाने पर मंथन किया गया। इसके अलावा 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' के जनता का मानस तैयार करने व वक्फ संशोधन बिल पर विपक्ष द्वारा तैयार किये जा रहे नरेटिव का जवाब देने की तैयारी रखने को कहा गया है।
शताब्दी वर्ष की तैयारियों में जुटेंगे विविध संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण कर रहा है। इसलिए समाज परिवर्तन के जो पांच विषय संघ ने तय किये हैं जिसमें सामाजिक समरसता, पर्यावरण,परिवार प्रबोधन, स्व का जागरण और नागरिक कर्तव्य विषय पर समाज प्रबोधन के लिए सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया गया है।
इन संगठनों के पदाधिकारी रहे उपस्थितसमन्वय बैठक में भारतीय मजदूर संघ, लघु उद्योग भारती, स्वदेशी जागरण मंच,सहकार भारती, भारतीय किसान संघ व अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रान्त व क्षेत्र स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक अनिल, पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संघचालक कृष्ण मोहन, पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र कार्यवाह वीरेन्द्र जायसवाल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक महेन्द्र, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संघचालक सूर्य प्रकाश टोंक, संयुक्त क्षेत्र प्रचार प्रमुख कृपा शंकर, काशी के प्रान्त प्रचारक रमेश, कानपुर के प्रान्त प्रचारक श्रीराम व गोरक्ष के प्रान्त प्रचारक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सरकार की ओर से वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, निवेश मंत्री नंद गोपाल नंदी, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान व श्रम मंत्री अनिल राजभर उपस्थित रहे। भाजपा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल, प्रदेश महामंत्री संजय राय के अलावा अवध, कानपुर, काशी एवं गोरक्ष क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष व क्षेत्रीय महामंत्री उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन