मोहन भागवत बुधवार को आएंगे राजस्थान

WhatsApp Channel Join Now
मोहन भागवत बुधवार को आएंगे राजस्थान


जयपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत तीन दिवसीय प्रवास पर कल यानी बुधवार को राजस्थान आ रहे हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र के संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल ने बताया कि डॉ. भागवत बुधवार को विमान से जयपुर पहुंचेंगे और इसके बाद किशनगढ़ में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 22 जनवरी को वह नागौर जिले की छोटी खाटू में आयोजित मर्यादा महोत्सव में जैन संत आचार्य महाश्रमण के साथ सहभाग करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात वह जयपुर लौटेंगे और रात्रि विश्राम जयपुर में करेंगे। 23 जनवरी की सुबह डॉ. भागवत विमान से जयपुर से प्रस्थान करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story