अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय राष्ट्रीय एकता को मजबूत करेगा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय राष्ट्रीय एकता को मजबूत करेगा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
WhatsApp Channel Join Now
अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय राष्ट्रीय एकता को मजबूत करेगा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ


नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाये जाने की वैधता को बरकरार रखने के फैसले का स्वागत करते हुए इसे राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने वाला बताया है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बयान जारी कर कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुच्छेद 370 समाप्त करने को वैधता प्रदान करना स्वागत योग्य है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस निर्णय का स्वागत करता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रारंभ से ही अनुच्छेद 370 का विरोध करता रहा है। संघ ने इस विषय पर कई प्रस्ताव पारित किए तथा समस्त आंदोलनों में सहभाग किया है। यह निर्णय राष्ट्रीय एकता को मजबूत करेगा। अनुच्छेद 370 के कारण जम्मू-कश्मीर में वर्षों से अन्याय सह रहे लोगों को इस निर्णय से मुक्ति मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story