संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक 31 अगस्त से केरल में, सुनील आंबेकर शुक्रवार को करेंगे पत्रकार वार्ता

WhatsApp Channel Join Now
संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक 31 अगस्त से केरल में, सुनील आंबेकर शुक्रवार को करेंगे पत्रकार वार्ता


संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक 31 अगस्त से केरल में, सुनील आंबेकर शुक्रवार को करेंगे पत्रकार वार्ता


नई दिल्ली/केरल, 29 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक इस वर्ष केरल के पलक्कड़ में 31 अगस्त एवं 01 तथा 02 सितंबर 2024 को आयोजित हो रही है। इस तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक में संघ प्रेरित विविध संगठनों में कार्यरत संगठन के पदाधिकारी सहभागी होंगे।

इस आयोजन की रूपरेखा तथा अन्य जानकारियों को साझा करने को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर शुक्रवार को पलक्कड़ (केरल) के अहल्या कैंपस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। हालांकि देशभर की मीडिया को इससे जुड़ने का अवसर देते हुए वार्ता का यूट्यूब लिंक सभी से साझा किया गया है। यह पत्रकारवार्ता दोपहर में साढ़े 12 बजे से शुरू होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story