प्रधानमंत्री के खिलाफ कांग्रेस के नारे को लेकर संसद के दोनों सदन में हंगामा

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री के खिलाफ कांग्रेस के नारे को लेकर संसद के दोनों सदन में हंगामा


नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.)। रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की रैली के दौरान की गई नारेबाजी को लेकर संसद के दोनों सदन में सोमवार को कार्यवाही शुरू होने के बाद जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपमान का मुद्दा उठाया। नड्डा ने सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग भी की।

सदन के नेता जे.पी. नड्डा ने कहा कि कल कांग्रेस की रैली में “मोदी, तेरी कब्र खुदेगी, आज नहीं तो कल खुदेगी” जैसे नारे लगाए गए। उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस की सोच और मानवता का स्तर गिरता है। प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की बातें कहना और उनकी मौत की मांग करना बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सोनिया गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस ने देश में राजनीति का स्तर बेहद गिरा दिया है।

विपक्षी सदस्यों ने विरोध जताया। एक सदस्य ने चिल्लाकर कहा कि संसद में कुछ नहीं हुआ। वही, लोकसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कल रैली में पूरा पार्टी नेतृत्व कार्यक्रम में मौजूद था। उसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी की कब्र खोदे जाने जैसे नारे लगाए गए। इससे अधिक शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना इस देश के लिए नहीं हो सकती। जब रिजिजू ने माफी मांगने की बात कही, तो सदन में मौजूद अन्य सांसद-मंत्री भी उनके समर्थन में बोलते दिखे। अर्जुन राम मेघवाल, खेल मंत्री मनसुख मांडविया समेत तमाम भाजपा सांसदों ने एकस्वर में कांग्रेस से माफी मांगने की मांग की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Share this story