गरीबों-दलितों के अधिकारों के लिए जमीन पर संघर्ष कर रही आरपीआई : डॉ रामदास आठवले

गरीबों-दलितों के अधिकारों के लिए जमीन पर संघर्ष कर रही आरपीआई : डॉ रामदास आठवले
WhatsApp Channel Join Now
गरीबों-दलितों के अधिकारों के लिए जमीन पर संघर्ष कर रही आरपीआई : डॉ रामदास आठवले


-संविधान सम्मान की सफलता के बाद आरपीआई उत्तर प्रदेश के हर जिले में करेगी जनसभा

लखनऊ, 04 मार्च (हि.स.)। बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर, छत्रपति शाहू जी महाराज, महात्मा ज्योतिबाफुले को नमन करते हुए संविधान सम्मान रैली का आयोजन किया गया है। रैली में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आरपीआई कार्यकर्ता शामिल हुए, उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान का हमेशा सम्मान किया है, इसलिए आरपीआई भाजपा के साथ है। प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन का नाम संविधान सदन रखा है, ये संविधान का सम्मान है। यह बात रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) (आरपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, भारत सरकार डॉ रामदास आठवले ने लखनऊ में हुई संविधान सम्मान रैली के दौरान कही।

डॉ रामदास आठवले ने रैली के दौरान अपने अंदाज में कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि पिछले दो दिनों से बारिश ने बहुत परेशान किया, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आरपीआई के कार्यकर्ताओं के संघर्ष ने बारिश को परेशान कर दिया। आरपीआई गरीबों, दलितों के अधिकारों के लिए जमीन पर संघर्ष कर रही है। एक समय था, जब आरपीआई उत्तर प्रदेश में मजबूत स्थिति में थी लेकिन कुछ कारणवश आरपीआई की जगह बसपा ने ले ली। अब आरपीआई फिर से पवन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन को मजबूत कर रही है।

डॉ आठवले ने कहा कि आरपीआई बाबा साहेब की सबको साथ लेकर चलने वाली विचारधारा के साथ आगे बढ़ रही है। आज बसपा सुप्रीमो मायावती जी की पार्टी की स्थिति उतनी अच्छी नहीं है। इसलिए हम बसपा के हर कार्यकर्ता से कहना चाहते हैं कि आप आरपीआई के साथ आइये और आरपीआई सबका भला करेगी। हमारी पार्टी मोदी जी के नारे सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा के मन में बाबा साहब और संविधान को लेकर अच्छी भावना नहीं है। बाबा साहब के संविधान को पीएम मोदी ने नमन किया और मत्था टेका। एक तरफ राहुल गांधी संविधान को बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ वह समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव का भी नाम लिया और कहा वह हमारे अच्छे मित्र हैं लेकिन अखिलेश ने मुलायम के साथ भी अच्छा काम नहीं किया। इसलिए अखिलेश पर से जनता का भरोसा उठ गया है। केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश भर से आये हजारों कार्यकर्ताओ से कहा कि आप लोग गांव-गांव, जिला स्तर पर लोगों की समस्याओं को दूर करने का काम करें। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के 80 प्रत्याशियों को अपना समर्थन देंगे और योगी जी से मिलकर बात करेंगे।

रामदास आठवले ने कहा कि आज संविधान सम्मान रैली का आयोजन किया गया है। हर एक नागरिक को संविधान का सम्मान करना चाहिए। बाबा साहेब का संविधान निर्माण में बहुत बड़ा योगदान रहा है। बाबा साहेब हमारी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के संस्थापक रहे हैं। एक ओर मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार संविधान का सम्मान कर रही है लेकिन उसके बावजूद विपक्षी दल उन आरोप लगाने में लगे हैं।ऐसे में हमने विपक्षी दलों को जवाब देने के लिए इस रैली का आयोजन किया है। उत्तर प्रदेश में लोकसभा में एक सीट हमने मांगी है।

डॉ रामदास आठवले ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी और अखिलेश यादव कोई कमाल नहीं करने वाले हैं। यह लोग पहले भी एक साथ चुनाव लड़ चुके हैं। इस बार भी चुनाव साथ में लड़ रहे हैं। राहुल और अखिलेश यादव की जोड़ी इस बार भी चुनाव हारने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी सभी 80 सीटें जीतेगी और आरपीआई उनके साथ है।

हर जिले में होगी आरपीआई की जनसभा

आरपीआई के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि संविधान सम्मान रैली की सफलता के बाद आरपीआई हर जिले में बड़ी जनसभा करने जा रही है। आरपीआई तेजी से प्रदेश में अपनी जमीन को मजबूत कर रही है। सभी कार्यकर्ता इसी जोश के साथ लगे रहे तो आरपीआई की बड़ी ताकत उत्तर प्रदेश में दिखेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/बृजनंदन/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story