काशी में प्रधानमंत्री मोदी का शंखध्वनि और पुष्पवर्षा के बीच शाही स्वागत, दिखा क्रेज

काशी में प्रधानमंत्री मोदी का शंखध्वनि और पुष्पवर्षा के बीच शाही स्वागत, दिखा क्रेज
WhatsApp Channel Join Now
काशी में प्रधानमंत्री मोदी का शंखध्वनि और पुष्पवर्षा के बीच शाही स्वागत, दिखा क्रेज


काशी में प्रधानमंत्री मोदी का शंखध्वनि और पुष्पवर्षा के बीच शाही स्वागत, दिखा क्रेज


काशी में प्रधानमंत्री मोदी का शंखध्वनि और पुष्पवर्षा के बीच शाही स्वागत, दिखा क्रेज


काशी में प्रधानमंत्री मोदी का शंखध्वनि और पुष्पवर्षा के बीच शाही स्वागत, दिखा क्रेज


काशी में प्रधानमंत्री मोदी का शंखध्वनि और पुष्पवर्षा के बीच शाही स्वागत, दिखा क्रेज


काशी में प्रधानमंत्री मोदी का शंखध्वनि और पुष्पवर्षा के बीच शाही स्वागत, दिखा क्रेज


-बाबतपुर एयरपोर्ट से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक पीएम का रोड शो

वाराणसी, 09 मार्च (हि.स.)। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार प्रत्याशी बनाए जाने के बाद शनिवार शाम शहर में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शाही अंदाज में विजेता नायक की तरह शंखध्वनि और पुष्पवर्षा के बीच भव्य स्वागत किया गया। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री का काफिला प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए निकला तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर गगनभेदी मोदी-मोदी, नारेबाजी के बीच गुलाब की पंखुड़ियों की बौछार की। कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने जय-जय श्रीराम, हर-हर महादेव का उद्घोष किया। महिला कार्यकर्ताओं और नागरिकों का उत्साह देखकर प्रधानमंत्री का काफिला भी धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहा।

बाबतपुर से बाबा विश्वनाथ मंदिर तक की 30 किलोमीटर की दूरी में वाराणसी जिला एवं महानगर इकाई ने 38 स्वागत प्वाइंट बनाए थे। स्वागत प्वाइंट पर सड़क के दोनों छोर पर खड़े नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाहनों के काफिले में प्रधानमंत्री को देख मोदी-मोदी का गगनभेदी नारा भी लगाया। अपनी काशी के नागरिकों का दुलार और प्यार देख गदगद प्रधानमंत्री भी कभी हाथ जोड़कर तो कभी हाथ हिलाकर नागरिकों का अभिवादन स्वीकार करते रहे। गिलट बाजार शिवपुर तिराहा, भोजुबीर तिराहा, कचहरी चौराहा, गोलघर तिराहा, पुलिस लाइन तिराहा, सांस्कृतिक संकुल, हुकुलगंज चौकाघाट तिराहा, सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर, जगतगंज स्थित प्रदीप होटल, लहुराबीर, राम कटोरा तिराहा, पिपलानी कटरा, कबीर चौरा, लोहटिया, मैदागिन, बुलानाला, नीचीबाग, चौक, विश्वनाथ मंदिर के निकट यही नजारा दिखा। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पलक पांवड़े बिछाए कार्यकर्ता स्वागत प्वाइंट पर डटे रहे। इस दौरान जोश और जज्बे के साथ कार्यकर्ता नागरिकों के साथ हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ प्रधानमंत्री का पोस्टर लेकर जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे गीत भी गाते रहे।

प्रधानमंत्री को देखने और उन पर पुष्पवर्षा के लिए महिलाएं और बच्चे भी अपने मकानों के छतों, बालकनी में उत्साहित दिखे। सड़क के किनारे बने बैरिकेडिंग में दोनों तरफ खड़े युवाओं, महिलाओं को देख प्रधानमंत्री ने भी हाथ जोड़ कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। लोग प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए बैरिकेडिंग में देर तक डटे रहे। स्वागत प्वाइंट गिलट बाजार में कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और परम्परागत लोकनृत्य की प्रस्तुति से प्रधानमंत्री का स्वागत किया। उधर, शिवपुर बाईपास सहित शहर के अन्य इलाकों में बड़े-बड़े होर्डिंग में काशी की जनता का अनुरोध, मोदी जी अबकी निर्विरोध का संदेश लिखा देखा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story