रोहतकः डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को मिली 40 दिन की पैरोल

WhatsApp Channel Join Now

रोहतक, 04 जनवरी (हि.स.)। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर से 40 दिन की पैरोल मिली है। राम रहीम जेल से 15 वीं बार बाहर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि चालीस दिन दौरान राम रहीम सिरसा स्थित डेरे में रहेंगे।

रविवार को डेरा प्रमुख राम रहीम को प्रशासन की तरफ से 40 दिन की पैरोल दी गई है। सुरक्षा को देखते हुए जेल परिसर में अतिरिक्त प्रबंध किये गए है। पिछले दिनों राम रहीम की पैरोल को लेकर पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति के बेटे अंशुल ने भी सवाल उठाए थे कि राम रहीम कोई सामान्य कैदी नहीं है, वह एक हार्डकोर क्रिमिनल कैदी है। सरकार ने उच्च न्यायालय ोक बताया था कि राम रहीम को जेल नियमानुसार पैरोल दी जा रही है। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को पैरोल मिलने की खबर मिलते ही डेरा अनुयायियों में खुशी की लहर दौड़ गई। जनवरी महीने में डेरा के दूसरे गुरु शाह सतनाम जी महाराज का जन्म माह है। हर वर्ष 25 जनवरी को डेरा में इस अवसर पर भव्य आयोजन होता है। डेरा प्रमुख को पैरोल दिए जाने के बाद सिरसा में उनके आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story